रविवार 13 अगस्त । लखनऊ कस्बा अमेठी वार्ड अब्बासी तहसील मोहनलाल गंज जिला लखनऊ कर्बला पहुंचें सैकड़ो जायरीन मौलाना सैफ अब्बास ने पड़ी मजलिस व चैथे इमाम जैनुल आब्दीन अ0 स0 का ताबूत हुआ बरामद.हजारो की संख्या मे पहुचें जायरीन और भाजपा नेता तुरज जैदी और अन्जुमने भी पहुची हुआ मातम। आपको बताते चलें जब इस कर्बला को बिक जाने की खबर के बाद से विगत दिने पहले मौलाना सैफ अब्बास ने सैकड़ो लोगों के साथ कर्बला का जायजा लिया था उसके बाद मौलाना यासूब अब्बास व अफहाम ए जमा सोसाइटी ने वहां का दौरा किया जिसमे यह बताया गया की यह कर्बला बहुत ही बोसिदा हालत में है छतों से पानी बह रहा है कर्बला मे 12 दरवाजो के खाली दर बने हुए है और उसमे दरवाजे नही लगे है जिसकी वजह से कर्बला के अन्दर नजिस जानवर आ जाते है जहां पर जरी रखने की जगह है वहां पर नजिस जानवरो के बैठे देख गया है। कर्बला के अन्दर नजिस जानवरो के बारे में सुनने के बाद शिया वकफ बोर्ड के पूर्व सदस्य सैयद फैजी .और बहार आलम निवासी नक्खास ने आज कस्बा अमेठी वार्ड स्थित करबला में सैकड़ो लोगो के साथ दौरा किया था और कर्बला मे सदस्य सैयद फैजी .और बहार आलम निवासी नक्खास ने दरवाजे लगवाने के लिये नपाई भी करवा ली है और और बताया की चेहल्लुम तक दरवाजेलग जायेगें मौलाना सैफ अब्बास की पहल से एक कर्बला को बचा लिया गया हे जिसका आवाम मौलाना सैफ अब्बास का शुक्रिया अदा कर रही है।