वीरान पड़ी कर्बला का एक बार फिर मौलाना सैफ अब्बास ने किया निरीक्षण


वीरान पड़ी कर्बला का एक बार फिर मौलाना सैफ अब्बास ने निरीक्षण किया यह कर्बला न्यू हैदराबाद पुलिस लाइन के निकट बनी हुई है चार साल पहले हाशिम राजा नामक व्यक्ति ने इस कर्बला को चिन्हित कर कर्बला में मजलिस का आयोजन किया था यह कर्बला लगभग 50 साल से बोसीदा हालत में थी यह कर्बला शिया सेंन्ट्रल वक्फ बोर्ड में आती है इस कर्बला की कई बीघा जमीन थी लेकिन इस कर्बला का पुरसाने हाल कोई नही था जिसकी वजह से इस कर्बला की अब सिर्फ 8000 स्कावयर फिट ही जमीन बची है जब आवाम को इस जमीन के बारे मे हाशिम राजा ने सबको बताया तो लोगो मे यह कर्बला देखने चाह हुई सूत्रों द्वारा यह भी मालूम हुआ है की कुछ बिल्डर की निगाह इस कर्बला की जमीन पर अर्पाटमेन्ट बनाने की थी। कल मौलाना सैफ अब्बास ने कर्बला का निरीक्षण कर नपाई करवाई और कहा की इस कर्बला मे एक जरी व अलम लगाया जायगा ओर मौलाना सैफ अब्बास ने कहा की 600 स्कावयर फिट की जगह के लिए हम चारों तरफ से तीन शेट डालकर कवर करवा दे रहे है जिसमे जायरीनों के लिए जरी व अलम रखा जायगा और लोग आके उसकी जियारत कर सकेगें। अभी विगत दिनो पहले मौलाना सैफ अब्बास ने लखनऊ कस्बा अमेठी वार्ड अब्बासी तहसील मोहनलाल गंज जिला लखनऊ में स्थित इस कर्बला का दौरा भी किया था वह भी वीरान पड़ी थी लेकिन मौलाना सैफ अब्बास के जाने के बाद से ही कस्बा अमेठी वार्ड अब्बासी तहसील मोहनलाल गंज मे जायरीनो को आना जाना शुरू हो गया है अब उस कर्बला मे सैकड़ो की तादात में जायरीन पहुचने लगें है।