77 यौमे आज़ादी के मौके पर नय्यारूल इसलाम एजुकेशन सेंटर हाता मिर्जा अली खान हुसैनाबाद लखनऊ मे मौलाना हसनैन बाकरी साहब के दस्ते मुबारक से परचम कुशाई की गई इस मौके पर अपने खिताब मे मौलाना ने कहा कि मुल्क आज़ाद करवाने मे माहात्मा गांधी जी का अहम किरदार था और गांधी जी ने कहा था की हमने आहिंसा का सबक इमाम हुसैन अस से लिया था इस मौके पर खास कर अंजुमन के अध्यक्ष श्री शकील उतरौलवी, जियो आगा ऊर्फ नूर साहब , क़मर इमाम साहब , राजा नवाब साहब , शकील हुसैन साहब ,क़मर मेहदी , आबिद बाकर , अली आगा , इरशाद हुसैन , अथर इमाम , शाहाब हुसैन , नावेद नकवी , काशिफ एडवोकेट और बड़ी तादाद मे इलाके के लोग मौजूद थे