» एलडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन जोन.5 की टीम ने की कार्यवाही
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉण् इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन.5 की टीम ने एक चार मंजिला अवैध अपार्टमेंट व निर्माणाधीन शॉपिंग काम्पलेक्स को सील किया। प्रवर्तन जोन.5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चैधरी ने बताया कि मोहम्मद तालिब हसन व अन्य द्वारा चिनहट की गुलजार कालोनी में भूखण्ड संख्या. 633 ध् 101 पर बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 3500 वर्गफिट क्षेत्रफल में चार मंजिला अवैध अपार्टमेंट का निर्माण कराया गया है तथा वर्तमान में बिल्डिंग में फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा गणेश रस्तोगी व अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार में भूखण्ड संख्या.सी.8 ध् 271 पर लगभग 2152 वर्गफिट क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैंक को आच्छादित करते हुए व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था।
लखनऊ मे मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है एलडीए के अधिकारी थाना बाजार खाला के अन्र्तगत बिल्लौचपुरा मे लोहा मंडी में देखते देखते पांच मंजिला बिल्डिंग तैयार कर ली गयी है और अब बेस्मेन्ट का कार्य चल रहा है और एलडीए आंखें मूंदे बैठा हुआ है । इसी तरह एैशबाग मे भी अवैध बिल्डिंग तैयार हो रही है जब एलडीए अधिकारी से अवैध निर्माण के बारे मे पूछा जाता है वह अनजान बन जाते है लेकिन जब इनकी शिकायत उच्च अधिकारीयों से करो तब यह साइड पर जाने का नाटक करते है और इसी तरह थाना चैाक मे भी कई निमार्ण चल रहे हैं जिसके अधिकारियेंा से बात नहीें हो सकी है एक अधिकारी को जब चैाक मे हो रहे तीन निमार्णो के बारे मे पूडा गया तो उन्होने कहा हमें फोटो व्हाटसप करिये हो रहे अवैध निमाणर््ाों के हम उसपे कार्यवाही करते है। क्या क्षेत्रिय जेइ को नही मालूम होगा हो रहे अवैध निर्माण के बारे में ।