वह तुम्हारा वली है जो नमाज़ को कायम करता है और हालते रुकु मे ज़कात देता है ..मौलाना सैयद सैफ अब्बास

प्रेस विज्ञप्ति
इमामबाड़ा सैयद तक़ी साहिब में अशरए मोहर्रम की चौथी मजलिस को इनजार नबी व हिदायत वली के उनवान पर संबोधित करते हुए मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने कहा कि नबी का कार्य है कि ईश्वर जो आदेश दे वह लोगो तक पहुचाये! इसलिए जब नमाज रोजे हज जकात का हुक्म आया तो नबी उसे पहुचाया फिर ईश्वर ने क़ुआन मे लोगो से कहा है कि तुम हमारी इताअत करो हमारे रसुल कि इताअत करो और जिसे हमने वली बनाया है उसकी इताअत करो अब वली को कैसे पहचाना जाए तो खुदा ने इसकी भी व्याख्या क़ुआन मे की है कि वह तुम्हारा वली है जो नमाज़ को कायम करता है और हालते रुकु मे ज़कात देता है तारीखो मे है कि जकात जिसने दी है वह अली अ स थे जिससे यह बात साबित होती है कि विलायते अली अ स के बिना ना तो इताअत पुरी हो सकती है ना ही इबादत और ना ही दीन मुकम्मल होगा!
अन्त में मौलाना ने जनाबे हबीब इब्ने मजाहिर को खत लिख कर बुलाना और हबीब का इमाम हुसैन पर अपनी जाने कुर्बान करने को बयान किया जिसे सुनकर अज़ादारों की आंखों में आंसू आ गये और गिरया व मातम किया।