(सत्ता की शान)
लखनऊ 28 दिसम्बर वुधवार मदरसा बोर्ड सदस्य कमर अली ने कहा था मदरसों की छुटटी जुमें के बदले रविवार को हो जिसको लेकर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार जावेद ने अपना एक वीडियो जारी करके कहा है की रविवार को छुट्टी का कोई प्रस्ताव नहीं परंपरागत तरीके से मदरसों में शुक्रवार की छुट्टी जारी रहेगी मदरसा बोर्ड सदस्य कमर अली पर चेयरमैन ने बयान देते हुए कहा की बोर्ड सदस्य का मानसिक संतुलन ठीक नहीं चेयरमैन बोर्ड सदस्य कमर अली को इलाज की जरूरत है-
मदरसों में शुक्रवार को ही छुट्टी रहेगी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार जावेद
