आर्थिक रूप से बहुत परेशान सब्जी विक्रेता की नक्खास मे सड़क पे हुई हार्ट अटैक से मौत


(सत्ता की शान)
लखनऊ शुक्रवार 2 दिसम्बर आज सुबह थाना चौक के अन्र्तगत नक्खास न्यू मार्केट में एजाज चप्पल स्टोर के सामनें एक व्यक्ति की अचानक मौत होने से हड़कम्प मच गया नक्खास चैकी इंर्चाज एसपी सिंह ने बताया की मरने वाले व्यक्ति का नाम अब्दुल हई है यह एक सब्जी का ठेला लगाता था और आर्थिक रूप से बहुत परेशान चल रहा था बताया की यह लखनऊ में रूखसाना नर्सिग होम के पीछे रहता था मूल रूप से रहने वाला बाराबंकी का है बताया की जब अब्दुल हई अटैक पड़ा तो उसको तुरन्त ट्रामा सेन्टर ले जाया गया जहां इसकी म्रत्यु हो गयी म्रतक की पत्नी द्वारा पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए म्रतक को भेज दिया गया है।