नगर निगम के जोन 6 में गोमती नदी में 15 दिन से मरी पड़ी भैंस कोई पुरसाने हाल नही लोगों में आको्श्


(सत्ता की शान)
लखनऊ शुक्रवार 2 दिसम्बर नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत गोमती नदी में गऊघाट पीपे वाले पुल के आसपास नदी में लगभग 15 दिन से भैंस मरी पड़ी हैं जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भैस की दुर्गंध से वहां पर फैल सकती हैं बीमारीयां जब कि गोमती नदी में विसर्जन के बाद लोग स्नान भी करते है।और वही पे एक बोर्ड भी लगा हे जिसमें लिखा है गोमती हमारी मां है मां को दूषित ना करें ? तौर पर साफ लिखा है विसर्जन सामग्री अथवा कूड़ा ना डाले विसर्जन सामग्री सामने पकड़िया पेड़ स्थित विसर्जन कुंड में डालें? यह सारी बातें सिर्फ दीवार तक ही महदूद हैं जिसका वास्तविकता से कोई मतलब नहीं आा रहा है स्थानीय लोगों ने बताया कि मरे हुए जानवर नदी में बहकर आ जाते हैं और पुल पर गंदगी के होने से फंस जाते हैं।और बताया की वहीं पीपे वाले पुल की हालत बद से बत्तर नजर आ रही है।जिसकी वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है