टेक्नो ग्रुप की फ्रेशर्स पार्टी में दिखा जूनियर्स का ‘टशन

टेक्नो ग्रुप की फ्रेशर्स पार्टी में दिखा जूनियर्स का ‘टशन’

लखनऊ स्थित टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फ्रेशर्स पार्टी ‘टशन 2022’ का हुआ आयोजन।
•बीजेएमसी के शाश्वत सक्सेना मिस्टर फ्रेशर तो बी.बी.ए. की मेघा दीक्षित मिस फ्रेशर चुनी गयी।
•बॉलीवुड के हिट तरानों पर टशनबाजों ने किया धमाल। •लेज़ी डांस ने सबको गुदगुदाया।
लखनऊ, 30 नवम्बर 2022, डीजे के गानों पर थिरकते कदम और सेल्फ़ी क्लिक करते फ्रेशर्स, यहाँ हर कोई पूरे टशन में था। मौका था लखनऊ स्थित टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नए सत्र के छात्रों की फ्रेशर्स पार्टी ‘टशन 2022’ का, जहां न सिर्फ जूनियर्स ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, बल्कि सीनियर्स को भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते बीजेएमसी के शाश्वत सक्सेना को मिस्टर फ्रेशर और बी.बी.ए. की मेघा दीक्षित को मिस फ्रेशर का खिताब मिला। अंजली जायसवाल (बीएजेएमसी) को स्पार्क ऑफ द ईव और विभांशु सिंह (बीकॉम) ने स्पार्क ऑफ द ईव मेल का टाइटल अपने नाम किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ फ्रेशरस(नवांगुतकों) के स्वागत से किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा को तीन भागों में आयोजित किया गया जिसमें पहले दौर में यशोमनी ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसके बाद शिवानी, गौरव, काजल, सुमित, शैली, अंजली आदि ने अपनी पर्फांमेंस से समा बांध दिया, अगले दौर में स्टूडेंट्स ने रैम्पवॉक की प्रस्तुति दी। जूनियर्स ने अपने फैशन स्टेटमेंट का जलवा बिखेरा। एंकर्स की भूमिका में आतिका-हसन व मेघना-प्रियांश की जोड़ियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाएं। मिस फ्रेशर, मिस्टर फ्रेशर, स्पार्क ऑफ द ईव फ़ीमेल और स्पार्क ऑफ द ईव मेल का टाइटल जीतने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। लेजी डांस के माध्यम से आद्रिका, नेहा, रिया, क्षितिज, अमन एवं अनु ने माहौल में मिठास घोल दी।
कार्यक्रम के बाद सबके कदम डीजे की ओर बढ़ चले और सब मस्ती के रंग में सराबोर दिखे। पसीने में भीगे स्टूडेंट्स को न तो वक्त का होश रहा और न जमाने की चिंता, डांस का दौर देर शाम तक चलता रहा।
कार्यक्रम में टेक्नो ग्रुप के चेयरमैन आर.के. अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि अग्रवाल, प्रेसिडेंट विधि अग्रवाल व सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। संस्थान के चेयरमैन ने छात्रों को जीवन में समय का महत्व बताया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।