निधि हत्याकांड में आरोपी को फांसी की सजा हो अग्रहरि समाज


(सत्ता की शान)
लखनऊ 19 नवम्बर लखनऊ के निधि गुप्ता हत्घ्याकांड में फरार चल रहे इनामी आरोपी सूफियान को पुलिस ने गिफ्तार कर तो कर लिया है. निधि हत्याकांड में आरोपियों को सख्त से सख्त कार्यवाही दिलवाने और सुफियान को 3 दिन के अंदर पकड़ कर जेल भेजने को लेकर आज यूपी डीजीपी का धन्यवाद देने पहुंचे अगर ही समाज अग्रहरि समाज के लोग अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश अग्रहरि ने डीजीपी को ज्ञापन देकर मांग की अपराधी का मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में जल्द से जल्द चलाया जाए जिससे अपराधी को फांसी की सजा हो पाए वही पीड़ित परिवार के किसी शख्स को नौकरी मिल जाए.. पीड़ित परिवार को लगातार धमकी मिल रही है पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए वही राजेश अग्रहरी ने निधि के परिजनों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भिजवाई राकेश अग्रहरी ने कहा कि जिस तरह से हत्यारे ने निधि को चैथी मंजिल से देख कर उसकी हत्या कर दी उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है इसको लेकर हम आज डीजीपी साहब को धन्यवाद देते है ।यह था पूरा मामला और सरकार का भी धन्यवाद देते हैं निधि के परिजनों के मुताबिक सुफियान निधि पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा था। जिसमें उसका पूरा परिवार सहयोग कर रहा था धर्म बदलने से इनकार करने पर सुफियान ने निधि को कालोनी की चैथी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पे ईनाम रखा था जिसे कल चुलिस ने ग्रिफतार कर लिया था