यजदान बिल्डर की बिल्डिंग तोड़ने का काम शुरू एलडीए की टीम व भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद 23 तारीख को शासन में होनी है अंतिम सुनवाई।


(सत्ता की शान)
लखनऊ 19 नवम्बर एलडीए की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ यजदान बिल्डर की बिल्डिंग तोड़ने का काम फिर से शुरू हो गया है एलडीए की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद है 23 तारीख को सचिव आवास एवं शहरी नियोजन के यहा शासन में इसकी दोपहर 3 ़30 बजे अंतिम सुनवाई होनी है 23 तारीख से पहले ही एलडीए ने दोबारा बिल्डिंग को गिराना शुरू किया। 36 बायर्स की कमाई आज बरबाद हो रही है आवंटियों की तरफ से दाखिल याचिका पर लखनऊ हाई कोर्ट ने बिल्डिंग ध्वस्तीकरण पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार किया था।मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से निराश आवंटियों का कहना है कि यह कार्रवाई एलडीए अपनी कमियों को छुपाने के लिए कर रहा है रेरा ने इस बिल्डिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे किया? एलडीए को इस बिल्डिंग की असलीयत पता करने में 5-6 साल लग गए। एलडीए यह कार्रवाई अपनी कमियां छुपाने के लिए कर रही है