मेजर सैय्यद अबुल क़ासिम की मजलिसे तरहीम 26 नवंबर, 2022 को

प्रेस विज्ञप्ति
मेजर सैय्यद अबुल क़ासिम की
मजलिसे तरहीम 26 नवंबर, 2022 को
लखनऊ, 23 अक्टूबर, 2022 खानदान इज्तिहाद के धार्मिक विद्वान मौलाना सैयय्द सैफ अब्बास नकवी के भानजे मेजर सै0 अबुल कासिम ज़ैदी जो कि जवानी मे इस दुनिया से चल बसेे । भानजे मेजर सै0 कासिम ज़ैदी अपने छोटे से जीवन में भारतीय फौज मे पहले लेफ्टिनेंट फिर कैप्टन का उहदा हासिल करते हु भारतीय सेना में मेजर के पद तक पहुंचे थे और इस समय लद्दाख में तैनात थे। मेजर अबुल कासिम बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहे थे। बीटेक 23 साल की उम्र मे पूरा करने के बाद उसी साल भारतीय सेना में तैनात हुए। सेना में पदस्थापित होने के बाद भी वे लगातार परीक्षा देकर पदोन्नति के स्तर की ओर बढ़ रहे थे और इसी वर्ष उन्होंने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ की परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसके बाद करनल के उहदे को पाने वाले थे लिकिन आयु की कमी के कारण अभी यह पद नही मिला था।
22 अक्टूबर 2022 को अपने परिवार से मिलने के लिए छुटटी लेकर लद्दाख से घर आए इसी बीच वे डेंगू की बीमारी से पीड़ित हो गए और एक छोटी सी बीमारी के बाद उनका इंतेकाल हो गया।
मेजर सैय्यद अबुल कासिम जैदी की मजलिस तरहीम दिनांक 26 नवंबर 2022 दिन शनिवार को छोटा इमाम बाड़े में रात 8ः30 बजे होगी मजलिस का आग़ाज़ तेलाबते कलामे पाक से होगा। षुअराए केराम मंजूम नजरानए अकीदत पेष करेंगें। मजलिस को मौलाना इमाम हैदर साहब (कनाडा) खेताब फरमाऐगें। सभी मोमेनीन से षिरकत की गुज़रिष है।
……………………