पांच माह मासूम बच्चे का शव नदी में मिला


लखनऊ 19 नवम्बर कानपुर में बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीनपुर ग्राम पंचायत के लालूपुरवा गांव में पांच दिन पहले लापता पांच माह के मासूम का शव समीप ही स्थित ईशन नदी में उतराता मिला। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस ने 14 नवंबर 2022 को अपरहण की रिपोर्ट भी पंजीकृत कराई थी और पूरे गांव सहित आसपास इलाकों में गहनता से खोजबीन करते हुए बहन और बहनोई पर अपहरण का आरोप भी लगाया था। शुक्रवार को लापता पांच माह के मासूम सुशील का शव घर से 50 मीटर दूर पर स्थित ईशन नदी में उतराता दिखा।पुलिस ने ईशन नदी से मासूम का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोहद्दीनपुर ग्राम पंचायत प्रधान राजकुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि पांच दिन पहले लालपुर गांव निवासी रिंकू निषाद का पांच माह का पुत्र संदिग्ध हालात में घर में खेलते हुए लापता हो गया था।बच्चे के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है,