(सत्ता की शान)
लखनऊ 29 अगस्त.जितेन्द्र नारायण त्यागी पूर्व में शिया सेन्ट्रल वक्फ र्बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी नें अपना एक वीडियो जारी कर कहा की धर्म संसद के मामले में 4 महीने जेल काटने के बाद मैंने माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत की याचिका लगाई थी जिस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हमको मेडिकल ग्राउड पे 3 महीने की बेल दी थी और आज फिर सुनवाई के दौरान माननीय सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया है कि मैं हरिद्वार जेल में जाकर वापस सरेंडर कर दुं हम अपनी अदालतों का सम्मान करते है और कहा की मै शुक्रवार से पहले हरिद्वार जेल में सरेंडर कर दूगां और कहा की 153ं ए में पिछले साल जितने लोगों के खिलाफ मुकदमे लिखे गए थे सबकी बेल हो चुकी है और हमें माननीय सुप्रीम कोर्ट पे पूरा भरोसा है की मुझको भी न्याय मिलेंगा और कहा की मै खुश हुं की मै हिन्दुस्तान में हुं अफगानिस्तान मे नही हूं अगर मै अफगानिस्तान में होता और शरई अदालत का सामना कर रहा होता तो शायद धर्मसंसद के मामलें में जिस दिन मै घर से निकला था मुझे उसी दिन फांसी पे लटका दिया जाता
फिर जेल जायेगें जितेन्द्र नारायण त्यागी पूर्व में वसीम रिज़वी
