शिया पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।*

*शिया पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।*

आज दिनांक *29 अगस्त 2022* , दिन *सोमवार* सुबह *11* बजे से शिया पीजी कॉलेज के जिम्नेजियम हाल में एनएसएस विभाग व शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शारिरिक शिक्षा विभाग के निदेशक *डॉ जय सिंह* ने कहा की *29 अगस्त* हाँकी के जादूगर मेजर *ध्यानचंद* का जन्म दिन है जिसे पूरा भारत राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता है, आप ने विद्यार्थियों का खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और उसमे कैसे पारंगता हासिल कर भाग लिया जाय की जानकारी दी।
उक्त मौके पर एनएसएस प्रभारी *डॉ वहीद आलम* ने खेल कूद को शारीरिक व्यायाम से जोड़ते हुए कहा की खेल कूद सिर्फ शरीर के लिए ही नही बल्कि दिमाग के लिए भी लाभदायक होता है।
आप ने हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में पुरुष व महिला प्रतिभागियो द्वारा किए गए प्रदर्शन को नई युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बताया।

उक्त मौके पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफीसर *डॉक्टर अरमान तकवी*
व विभिन्न विभागों के शिक्षक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सादर।
डॉ वहीद आलम
प्रभारी
एनएसएस, शिया पीजी कॉलेज।