मुख्यमंत्री की होने वाली 25 मार्च को शपथग्रह के बाद बिल्डरो द्वारा हो रहे अवैद्य निमाणों को भी घ्वस्त करने का कार्य तेजी से शुरू हो जायगा

मुख्यमंत्री की होने वाली 25 मार्च को शपथग्रह के बाद बिल्डरो द्वारा हो रहे अवैद्य निमाणों को भी घ्वस्त करने का कार्य तेजी से शुरू हो जायगा कई एलडीए के अधिकारियेंा पर भी गाज गिर सकती है अभी से अवैद्य निमाणेंा की लिस्ट तैयार की जा रही है। आज तहसील क्षेत्र के सलेमपुर गांव में करोड़ो की बजंर दर्ज पांच बीघे सरकारी जमीन बिल्डर ने थी कब्जायी, तहसीलदार राजेश, विश्वकर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने बुलडोजर से हटाया सरकारी जमीन से अवैध कब्जा, मातृभूमि क्रियेशन प्राइवेट लिमिडेट कम्पनी ने सलेमपुर गांव में कब्जायी थी, बंजर दर्ज पांच बीघे सरकारी जमीन (सत्ता की शान)