एलडीए वीसी के एक्शन से मचा हड़कंप
लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान चलाने के साथ-साथ अब उन अवर अभियंताओं पर भी कार्रवाई शुरू की गई है जिन पर अवैध निर्माणों को संरक्षण देने के आरोप लगने की शिकायतें मिल रही थी.
इसी क्रम में शुक्रवार को एलडीए वीसी द्वारा 5 जूनियर इंजीनियरों का प्रवर्तन जोन से स्थानांतरण करने के आदेश दिए गए।
जिसमें चर्चित अवर अभियंता रविंद्र श्रीवास्तव, भरत पांडे, एस के सिंह, अंशु तथा रवि प्रकाश को तत्काल प्रभाव से मुख्य अभियंता कार्यालय से “अटैच” कर दिया गया है।
इसके अलावा बीते कल भी एलडीए वीसी द्वारा पांच जूनियर इंजीनियरों का स्थानांतरण किया जा चुका है। एलडीए वीसी के इस एक्शन से उन अवर अभियंताओं में हड़कंप मचा हुआ है जो अवैध निर्माणों को संरक्षण देकर अपनी जेब भरने में जुटे हैं।