जुमे की नमाज, शबे बारत और होली के अवसरों पर अमन व शान्ति बनाये रखें मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की तमाम नागरिकों से अपील


लखनऊ, 16 मार्च।
इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने अवाम से अपील की है कि पूरे देश में इस साल 18 मार्च को होली, शबे बरात और जुमे की नमाज़ एक ही दिन हैं। इस लिए देश की गंगा जमनी सभ्यता, धार्मिक रवादारी और आपसी भाई चारे की रिवायात पर अमल करते हुए अमन व शान्ति कायम रखें और इस अवसर पर इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ओर से जो एडवाइजरी जारी की गयी है उस पर पूरी तरह से अमल किया जाये।
इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल की ओर से निम्नलिखित एडवावाइजरी जारी की गयी हैः
1- 18 मार्च को जुमा, शबे बरात और होली को देखते हुए अवाम से अपील है कि देश की गंगा जमनी सभ्यता और रिवायत का ख्याल करते हुए एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल रखें।
2- मुसलमान अपने अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें।
3- जिन मस्जिद में जुमे की नमाज़ 12ः30 से 1 बजे के बीच में होती हैं वहॉ 30 मिनट आगे बढ़ा दें।
4- शबे बरात में मुसलमान अपने मरहूम रिश्तेदारों के ईसाले सवाब के लिए कब्रस्तिान जाते हैं वह शाम 5 बजे के बाद ही जायें।
5- जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में जुमे की नमाज का समय 12ः45 से बढ़ाकर 18 मार्च को 2 बजे कर दिया गया है।
6- शबे बरात के मौके़ पर आतिशबाज़ी न की जाये।
7- अमन व शान्ति कायम रखें।

फकत
अब्दुल लतीफ
आफिस सेक्रट्री

18 मार्च को जुमे की नमाज़ के लिए बदला हुआ समय
लखनऊ, 16 मार्च।
18 मार्च को जुमे की नमाज़, शबे बरात और होली को देखते हुए इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने जो एडवाइजरी जारी की है उस पर अमल करते हुए मस्जिदों में जुमे की नमाज़ का समय बदला गया है। नमाज़ियों की आसानी के लिए कुछ विशेष और केन्द्रीय मस्जिदों के बदला हुआ समय निम्नलिखित हैः
मस्जिद का नाम पहले का समय 18 मार्च का समय
जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ 12ः45 02ः00 बजे
मस्जिद एैशबाग़ 01ः00 02ः00 बजे
मस्जिद शाहमीना शाह 01ः00 01ः30 बजे
मदीना मस्जिद चौक 01ः00 02ः00 बजे
मस्जिद तकवियतुल ईमान नादान महल रोड 01ः00 02ः00 बजे
मस्जिद एक मिनारा अकबरी गेट 12ः45 01ः30 बजे
मस्जिद शक्कू मियॉ का हाता हसनगंज 01ः00 02ः00 बजे
मस्जिद अनस कच्चा पुल 01ः00 01ः30 बजे
मस्जिद मआविया चौपटियॉ 01ः00 01ः30 बजे
खुजूर वाली मस्जिद गढ़ी कनौरा 01ः00 01ः30 बजे
मस्जिद कादिर खॉ, तालकटोरा 12ः30 01ः30 बजे
मस्जिद सिद्दीक़िया गढ़ी कनौरा 01ः00 01ः30 बजे
मस्जिद चॉदवाली मदहेगंज 12ः40 01ः30 बजे
तकिया वाली मस्जिद मदहेगंज 01ः00 01ः45 बजे
मस्जिद खामदी, एवररेडी चौराहा 01ः00 01ः30 बजे
मस्जिद मदीना अबरारनगर 12ः45 01ः30 बजे
मस्जिद उस्मानियॉ, डालीगंज 12ः45 01ः30 बजे
डोरवाली मस्जिद डालीगंज 12ः45 01ः30 बजे
मस्जिद रिंगरोड, खुर्रमनगर 01ः00 01ः30 बजे
मस्जिद फातिमी, खुर्रमनगर 01ः00 01ः30 बजे
मस्जिद कपूरथला, अलीगंज 01ः15 01ः45 बजे
मस्जिद शेखुल आलम, मदहेगंज 01ः00 01ः30 बजे