कौन बनेंगा शिया सेंट्रल वक़फ बोर्ड का चेयरमैन?

लखनऊ 22 अक्टूबर। कौन बनेंगा शिया सेंट्रल वकफ बोर्ड का चेयरमैन? शिया सेंट्रल वकफ बोर्ड की अधिसूचनाकाफी दिनों से रुकी सूची आखिर जारी हो ही गयी-

अब तमाम तरह की अटकलें लग रही है। पिछली सूची से हसन कौसर का नाम काटा गया है। इसमें सें पांच मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी के खेंमें के मानें जा रहें है?
अब देखना यह है कि इसमें से चेयर मैन कौन बनके आता है।

1.श्रीमती नूर बानों पूर्व सांसद सदस्य.नूर महल रामपुर
2 . मो0 जरयाब जमाल रिजवी, एडवोकेट, 677 निकट इमामबाड़ा दानिशमंदान अमरोहा
3. सै0 शबाहत हुसैन, एडवोकेट, हल्लौर, सिद्धार्थनगर।
4- वसीम रिजवी लखनऊ
5. सैययद फैजी लखनऊ
6.अली जैदी लखनऊ
7. मौलाना रजा हुसैन, कश्मीरी मोहल्ला, लखनऊ।
8-डा0 नरूस हसन नकवी, सीनियर कन्सलटेंट जिला महिला अस्पताल, प्रयागराज