शिया वक्फ बोर्ड के दायित्व से ज्यादा जरूरी राष्ट्र हित में कट्टरपंथियों और आतंकी विचारधारा के विरुद्ध संघर्ष करना: वसीम रिजवी- सैयद फैजी अध्यक्ष/चेयरमैन का चुनाव लड़ते है तो मेरा समर्थन उनको रहेगा।

(सत्ता की शान)
लखनऊ,22 सितम्बर। शिया सेंट्रल वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन को लेकर अभी से मेंम्बरों को की तरफ सब की ंिनगाहें लगी हुई है। हालांकी अभी वकफ बोर्ड के चेयरमैन के इलेक्ेशन का नोटिफिकेशन जारी नही हुआ है। कल मेम्बरों की सूची जारी होने के बाद पूर्व शिया सेंट्रल वकफ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी से जब फोन वार्ता की तों उन्होंने अपना ब्यान देते हुए कहा की वक्फ बोर्ड का जो गठन हुआ है उसके लिए मैं सरकार को मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मेम्बर कोई भी हो वक्फ बोर्ड का दायित्व ईमानदारी से निभाये, मैं अध्यक्ष पद का चुनाव इसलिए नहीं लड़ सकता क्योंकि मेरे ऊपर शिया वक्फ बोर्ड से संबंधित जांचे चल रही है। मैं यह खुद समझता हूूं कि राष्ट्रहित में कट्टरपंथी मुस्लिम विचारधाराओं से मेरे द्वारा किये जा रहा संघर्ष व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से महत्वपूर्ण नहीं है। संवैधानिक पद पर बैठकर मैं खुले तौर पर कट्टरपंथियों के विरुद्ध अपने विचारों से समझौता नहीं कर सकता। और संवैधानिक पद पर बैठने से हमारे द्वारा राष्ट्र हित में की जा रही लड़ाई कमजोर होगी। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पद में अगर सैयद फैजी अध्यक्ष/चेयरमैन का चुनाव लड़ते है तो मेरा समर्थन उनको रहेगा।