जीआईएस मैपिंग की मदद से अवैध निर्माणों पर नजर रखेगा प्राधिकरण

जीआईएस मैपिंग की मदद से अवैध निर्माणों पर नजर रखेगा प्राधिकरण
आज दिनांक 22.10.2021 को सचिव पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में लखनऊ विकास क्षेत्र हेतु GISONE MAP तैयार किये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई। बैठक में सचिव द्वारा सम्बन्धित अधिकारियांे को आदेश दिया गया कि वर्ष 2016 में लखनऊ विकास क्षेत्र का LAND AUDIT कराकर संकलित किये गये GIS डेटा को सुरक्षित करते हुए उसे प्राधिकरण की योजनाओं पर सुपर इम्पोजीशन की कार्यवाही की जाये। साथ ही प्राधिकरण हित में उसके निरंतर उपयोग में लाने हेतु एक कार्ययोजना बनाई जाये।
सचिव ने कहा कि जिस संस्था द्वारा मास्टर प्लान, सजरा तथा सैटेलाइट इमेज का कार्य किया जा रहा है, उसे शीघ्र पूर्ण करते हुए LAND CHANGE DETECTION हेतु उपयोगी बनाने के लिए भी एक कार्य योजना तैयार की जाये। जिससे लखनऊ विकास क्षेत्र में हो रहे वैध तथा अवैध निर्माण पर नजर रखी जा सके और समय रहते नियमानुसार यथोचित कार्यवाही की जा सके। बैठक में मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल, विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर व देवांश त्रिवेदी के अतिरिक्त कम्प्यूटर विभाग के प्रोग्रामर एनालिस्ट राघवेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।                         
लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने शुक्रवार को बैठक करके प्रवर्तन विभाग से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कम्पाउन्डिंग के दायरे में आने वाले मुकदमों को अभियान चलाकर निस्तारित किये जाने और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में सचिव ने कहा कि अवैध निर्माणों से सम्बन्धित कई ऐसे वाद हैं, जो बेवजह लम्बित हैं और इनसे न्यायिक प्रक्रिया बाधित होती है। उन्होंने सभी विहित प्राधिकारियों को निर्देशित किया कि मुकदमों की तारीख लगाने की व्यवस्था पेशकार के भरोसे न छोड़े बल्कि खुद ही इन प्रकरणों की समीक्षा करके नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। सचिव ने कहा कि कम्पाउन्डिंग के दायरे में आने वाले प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाये। इससे लोगों को विहित न्यायालय के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा और प्राधिकरण के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि शहर भर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से ही उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा प्रवर्तन में जोनल व्यवस्था लागू की गई है, ताकि एक ही पटल पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। इसको ध्यान में रखते हुए हमें ऐसे काम करना है कि जनता में अच्छा संदेश जाये और प्राधिकरण की छवि निखरे। बैठक में समस्त जोनल अधिकारी तथा सहायक और अवर अभियंतागण उपस्थित रहे।