सत्ता की शान
लखनउ,24 सितम्बर। बख्शी का तालाब के अन्तर्गत पहाड़पुर रोड पर दो बच्चियां सृष्टि उम्र 8 वर्ष व तृष्टि 9 वर्ष पुत्रियां सुन्दर लोधी निवासी रामपुर बेडा यहां अपने मामा के साथ रहती थी
और आज आर ग्लोबल स्कूल जा रही थी तभी डाले ने दोनो बच्चियों को टक्कर मार दी दोनों की मौत हो गयी। डाले वाला अपना डाला छोड़कर भाग गया था, इंस्पेक्टर बीकेटी के अनुसार जिस डाले ने टक्कर मारी थी उसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और डाले का ड्राइवर मौके पर ही भाग गया था, दोनो बच्चियां मूलरूप से रामपुर की रहने वाली थी, बच्चियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।