सभासद लइक आगा ने अपने क्षेत्रवासियों की समस्याएं देखते हुए लखनऊ मेयर से 1500000 रुपए राशन की डिमांड

कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के सभासद लइक आगा ने अपने क्षेत्रवासियों की समस्याएं देखते हुए लखनऊ मेयर से 1500000 रुपए राशन की डिमांड की लाइक आगा ने कहा कि लखनऊ मेयर को आज हमने महापौर लखनऊ नगर निगम से निवेदन किया है कि हमारी पार्षद निधि से 1500000 (15 लाख) रुपए का राशन हमारे वार्ड की तरफ जनता के लिए हमको दिया जाए ताकि गरीब जनता तक राशन पहुंचाया जा सके कि हमारे क्षेत्र के कुछ लोग भुखमरी की कगार पर आ गए और हमारा फर्ज बनता है कि उनके क्षेत्र के सभासद होने के नाते उनकी पूरी मदद करें और यह इंसानियत भी है और लोग अपने घरों में रहें राशन के लिए इधर उधर ना भटके और लाक डॉन का सही तरह से पालन करें…………. धन्यवाद laiq saga 9454111337

                  *लईक आगा* 
                      *पार्षद* 
          कश्मीरी मोहल्ला वार्ड* 
                   *M-9454111337...7570813879