मौलाना सैयद सैफ अब्बास नक़वी ने दिए-रमजान के प्रश्नों के जवाब


कार्यालय आयतुल्लाह अल उज़मा सैयद सादिक़ हुसैनी षीराज़ी से जारी हेल्प लाइन पर नीचे दिए गये प्रष्नो के उत्तर मौलाना सैयद सैफ अब्बास नक़वी ने दिए-
नोट- महिलाओं के लिए हेल्प लाइन षुरू की गयी है जिस मे महिलाओं केप्रष्नों के उत्तर खातून आलेमा देेगीं इस लिए महिलाओं इस न0 पर संपर्क करें। न0 6386897124
षिया हेल्प लाइन में तमाम मराजए के मुकल्लदीन के दीनी मसायल जानने के लिए स्ुाबह 10 -12 बजे तक 9415580936- 9839097407 इस नम्बर पर संपर्क करें।

प्रश्न: क्या कोई महिला रोज़े की हालत में ब्यूटी पार्लर जाकर मेकअप करवा सकती है ?
उत्तर: अगर पार्लर में परदे का पूरा इन्तेज़ाम है तो रोज़े की हालत में मेकअप कराया जा सकता है।
प्रश्नः अगर कोई व्यक्ति नमाज़ का समय जाता देखकर किसी से पानी छीन ले और वज़ू करके नमाज़ पढ़े तो क्या हुक्म है ?
उत्तरः अगर पानी का मालिक इजाज़त नही देता है तो नमाज़ टूट जाएगी इसलिए उसको चाहिए की तयम्मुम करके नमाज़ पढ़े।

प्रश्नः ज़कात कितनी चिज़ो पर वाजिब है और ज़कात कब वाजिब होती है ?
उत्तरः ज़कात नौ चिज़ो पर वाजिब होती है और ज़कात निसाब की मिकदार पूरी होने पर वाजिब होती है।
प्रश्नः खुम्स जो मुसलमानो पर वाजिब है उसका र्कुआन मे जिक्र है तो कहा पर है ?
उत्तरः खुम्स तमाम मुसलमानो पर वाजिब है र्कुआन मे मुख्तलिफ जगहो पर जिक्र है र्कुआन का आठवाॅ सूरह इनफेआल आयत 41

प्रश्नः अगर कोई व्यक्ति सहरी खाकर सफर कर ले और ज़वाल से पहले अपने वतन वापस आ जाए तो क्या हुक्म है ?
उत्तरः अगर कोई व्यक्ति सहरी खाकर सफर कर ले तो उसका रोज़ा इस शर्त के साथ सही है कि उसने कोई ऐसा काम अंजाम ना दिया हो जो रोज़े को बातिल कर देता है।