
लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) कमिश्नर लखनऊ के निर्देशानुसार पश्चिमी क्षेत्र की पुलिस ने रमजान त्यौहार, कोरोना वायरस को लेकर पुराने लखनऊ में एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने स्वयं सड़कों पर उतर कर एसीपी कैसरबाग आई पी सिंह और एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद के साथ पश्चिमी क्षेत्र के संवेदनशील एवम् हॉटस्पॉट क्षेत्रों

याहियागंज , रकाबगंज , मौलवीगंज, रानीगंज, नाका चौराहा, गणेशगंज, लाटूश रोड और अमीनाबाद में आरआरएफ टीम के साथ फ्लैगमार्च किया।

त्योहार रमज़ान माह, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए, लॉक डाउन का पालन करने हेतु फ्लैगमार्च कर सड़क पर अनावश्यक घूम रहे लोगों के संबंध में कड़ी आपत्ति जताते हुए अपने अधीनस्थों को लॉक़डाउन का पालन कराने, लोगों को सुरक्षित अपने-अपने घरों में रहने की अपील करने तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। फ्लैगमार्च में थाना प्रभारी अमीनाबाद सुनील दुबे, थाना प्रभारी वज़ीरगंज दीपक दुबे, थाना प्रभारी कैसरबाग दीनानाथ मिश्रा सहित सभी चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम रही मौजूद।