आज दिनांक 11/06/2024 को यदुनाथ सान्याल वार्ड स्थित रिशालदार पार्क के पास ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को विशाल भंडारे का आयेजन किया। जिसमे मुख्य रूप से पूर्व पार्षद विनोद कृष्ण सिंघल, मनोज शर्मा, कमल अग्रवाल, नारायण मिश्रा, महेश चंद्र कश्यप, दिलीप शर्मा, लाल बहादुर, तरुण कश्यप, विशाल रावत, गोपाल कृष्ण बाजपाई, सूर्यमणि सिंह, मुकेश मिश्रा, सुजीत माथुर, उत्कर्ष कश्यप, आशीष यादव, शशि त्रिवेदी, सावित्री वर्मा, सचिन रावत, सुरभि शर्मा, रश्मि माथुर, प्रीति कश्यप, मृतुंजय दीप सिंह, बी. एस. गुप्ता तथा समस्त क्षेत्रवासी ने सहभागिता दर्ज किया और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया।