शाहीन एकेडमी लखनऊ के छात्र व छात्रायें काबिले मुबारकबाद हैः मौलाना खालिद रशीद

शाहीन एकेडमी लखनऊ के छात्र व छात्रायें काबिले मुबारकबाद हैः मौलाना खालिद रशीद नीट की परीक्षा में शाहीन ग्रुप आफ इंसटीटियूशन की नुमाया कामयाबी

 

लखनऊ, 6 जून। शाहीन ग्रुप आफ इंसटीटियूशन जो डा० अब्दुल कदीर की चेयरमैन शिप में पूरे देश में शिक्षा के मैदान में उल्लेखनीय सेवायें अंजाम दे रहा है, ने, गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नीट एक्जाम में नुमायाँ कामयाबी का प्रदर्शन किया है। शाहीन ग्रुप के छात्र व छात्राओं ने बड़ी संख्या में नीट एक्जाम में कामयाबी हासिल करके रिकार्ड कायम किया है। तफसील के अनुसार नम्बर 720 में से तीन छात्रों ने 705, 700 से ऊपर आठ छात्रों ने, 680 से ऊपर अड़तीस छात्रों ने, 650 से ऊपर एक सौ इकसठ छात्रों ने, 600 से ऊपर चार सौ इकतीस छात्रों ने और 575 से ऊपर छः सौ छियासठ छात्रों ने नम्बर प्राप्त किये। नीट की वर्तमान परीक्षा में शाहीन एकेडमी लखनऊ जो इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ईदगाह लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की चेयरमैन शिप में काम कर रहा है के निम्नलिखित छात्र व छात्राओं ने गैरमामूली कामयाबी हासिल करके अपनी संस्था का नाम रौशन किया है। शिफा शमीम 705 नम्बर, बुशरा शमीम 695 नम्बर, हबीबा तस्नीम ने 662 नम्बर, वरीशा ने 660 नम्बर, अब्दुल्लाह नसीम ने 683 नम्बर, मो० अहमद ने 678 नम्बर, मो० सादिक शेख ने 673 नम्बर, अरबाज खान ने 630 नम्बर और मो० यूनुस ने 626 नम्बर हासिल किये। मौलाना फरंगी महली ने तमाम कामयाब छात्र व छात्राओं, उनके वालिदैन और उनके अध्यापकों को मुबारकबाद देते हुए उनके रौशन मुस्तकबिल की दुआ की।मौलाना फरंगी महली ने इस अवसर पर कहा कि शाहीन एकेडमी में छात्रों को उच्च से उच्च शिक्षा देने के साथ बेहतरीन तरबियत को भी यकीनी बनाया जा रहा है ताकि यह छात्र व छात्राओं अपनी तालीम मुकम्मल करने के बाद पूरी ईमानदारी व अमानत दारी के साथ साथ अपने अपने मैदानों में कौम व देश और मानवता की सेवाओं को अच्छी तरह अंजाम दे सकें।