पुराने लखनऊ मेंपूर्व नगर विकास मंत्री श्रद्धय स्वर्गीय लाल जी टंडन बाबूजी के घर से अकबरी गेट आने वाले मार्ग को आधा बंद कर कर अवैध शौचालय का अनुचित निर्माण कराया जा रहा है समाजसेवी सैयद अली हसनैन आबिदी ने इस संबंध में सूचना के अधिकार से नगर आयुक्त से सवाल किया के अभी तक अवैध निर्माण को रोका क्यों नहीं गया पर्यावरण वन जीव संरक्षण वादी सैयद अली हसनैन आबिदी मैं इस संबंध में लोक निर्माण विभाग से लेकर नगर आयुक्त तथा महापौर और आयुक्त मंडल लखनऊ मंडल से भी शिकायत की थी ज्ञात रहे की सर काटे नाले पर स्थित सड़क पर डामर रोड पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है इस सड़क को स्वर्गीय लालजी टंडन द्वारा बनवाया गया था आगे तंग सके हैं और सिंगल रोड है इसको स्वर्गीय लालजी टंडन बाबूजी ने चौड़ा करवाया था और नाले पर स्लैब डलवाई थी जिसे बड़ी काली जी मंदिर मार्ग का निर्माण हुआ इस मार्ग को तंग करना किसी भी तरह उचित नहीं है पास में कई शिक्षण संस्थान और बड़ी बाजार है जिसकी वजह से जाम लगता है अगर सड़क को इस तरह बंद किया गया तो आने वाले समय में बहुत दिक्कत होगी इस जगह पर पहले से एक शौचालय स्थापित है और एक कूड़ा घर भी है जिसने सड़क को पूरी तरह से बर्बाद कर रखा है सरकार को इसओर ध्यान देना चाहिए इस शौचालय के निर्माण से स्थानीय जनता में चिंतित है तथा स्मार्ट सिटी के सपने देखने वाले लखनऊ में पलीता लगाने जैसा है।
पूर्व नगर विकास मंत्री श्रद्धय स्वर्गीय लाल जी टंडन बाबूजी के घर के मार्ग को आधा बंद कर कर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जनता ने किया विरोध
