बिना मानचित्र के हो रहा चौपटिया चौराहा के नजदीेक अवैध निर्माण- एलडीए अधिकारी खामोश

बिना मानचित्र के हो रहा चौपटिया चौराहा के नजदीेक अवैध निर्माण- एलडीए अधिकारी खामोश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशो    को एलडीए अधिकारी दिखा रहे ठेंगा
सत्ता की शान
लखनऊ 3 दिसम्बर नवम्बर लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण में हर स्तर पर वर्षों से अवैध निर्माण को शह देने वाले खेल चल रहे हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जहां अधिकारियों आदेश दे रहे है कि सारे अवैध निमार्ण को कानूनी कार्यवाही करते हुए उनको ध्वस्त किया जाय वहीं कुछ एलडीए के कुछ अधिकारी बिल्डरो से मिलकर खुद ही अवैध निमार्ण करवा रहे है पुराने लखनऊ में अवैध निर्माण की होड़ लगी हुइ है राजधानी में खुलेआम व्यवस्थाओं को मुंह चिढ़ाते हुए चैपटियां चौराहा के नजदीे क हीे अभी हाल मे ही देखते देखते एक तीन मंजिल का कमर्शियल बिल्डिंग तैयार हो रही है जहा बिल्डिंग बन रही है वहां पर मात्र लगभग दस फिट का रास्ता है बिल्डिंग मे बेस्मेन्ट भी पूरी तरह से बन कर तैयार हो चुका है।वहों पर आये दिन जाम की समस्या वैसे ही बनी रहती है इस बिल्डिंग को लेकर स्थानीय लोगों मे काफी आक्रोश भी है स्थानीय लोगो की शिकायत पर चैक क्षेत्र देख रहे एलडीए के अघिकारी भुषण से जब तीन दिन पहले हो रहे इस अवैघ निमार्ण के बारे मे बात की गयी उन्होने साफ इन्कार कर दिया हमारी जानकारी मे नही है हालाकिं स्थानीय लोगों को कहना है की एलडीए के अधिकारी यहां आये थें और बिल्डर से मिल कर चले गये हालाकि हो रहे इस अवैध को लेकर एलडीए वीसी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोर्टल द्वारा शिकायत भेजने की तैयारी की जा रही हैं। और इसी तरह टुड़ियागंज चैराहे से बिल्लोचपुरा मे व टुड़ियागंज चैराहे लजीज दरबार के पास भी अवैध निमार्ण को कार्य तेजी से जारी हैं।जिसकी न्यूज़ अगले भाग मे।