नक्खास व्यापार मंडल के अध्यक्ष इरफान अंसारी ने नक्खास व्यापारियों के साथ अन्नू मिश्रा से मुलाकात की अध्यक्ष इरफान अंसारी ने कहा की नक्खास व्यापार मंडल तहे दिल से चाौक के बाजार काली जी वार्ड के भाजपा प्रत्याशी अनुराग मिश्रा को समर्थन करता है और करता रहेगा इरफान अंसारी ने कहा की भाजपा हमेशा सबका साथ लेकर सबका विकास करना चाहती है इरफान अंसारी ने इरफान अंसारी ने अन्नू मिश्रा को भरोसा दिलाया है कि नक्खास व्यापार मंडल उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा चाौक के बाजार काली जी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अनुराग मिश्रा अन्य व्यपारियों का व आम जनता भी सर्मथन मिल रहा है
लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री भी उतरे निकाय चुनाव के मैदान में
