इस बार फ़्री होगा हज के लिए आवेदन* ऑनलाइन आवेदन बिल्कुल निशुल्क.

*मोहसिन रज़ा*,सदस्य हज कमेटी ऑफ इंडिया*, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति एवं सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.स्मृति ईरानी का
शुक्रिया अदा किया है

*हज पॉलिसी 2023 जारी की गई है जिसमे माo प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास ” के मूलमंत्र पर और स्मृति ईरानी जी के प्रयासों से भारत सरकार का बड़ा एवम् ऐतिहासिक फैसला जिसका मैं मुस्लिम समाज की तरफ़ से स्वागत करता हूं तथा आदरणीय प्रधानमंत्री जी का और माo मंत्री ,अल्पसंख्यक कल्याण, भारत सरकार श्रीमती स्मृति ईरानी जी का आभार एवम् धन्यवाद प्रकट करता हूं।*इस बार फ़्री होगा हज के लिए आवेदन*ऑनलाइन आवेदन बिल्कुल निशुल्क।*
*अब सभी हज यात्री फ्री में कर सकेंगे आवेदन**पहले 400 रुपये प्रति आवेदन लिए जाते थे*करीब 50 से 60 हज़ार प्रति हाजी सस्ता होगा हज*45 वर्ष से ऊपर की महिलाएं भी अब हज यात्रा हेतु स्वतंत्र आवेदन और हज यात्रा कर सकती हैं पहले बिना महरम के नहीं कर सकती थीं हज यात्रा।*बैग,सूटकेस, छाता, चादर का पैसा नहीं जमा कराया जाएगा*अपने स्तर पर हाजी खरीदकर समान ले जाएंगे*बुज़ुर्ग,दिव्यांग और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी*1.75 लाख में 80% हाजी हज कमेटी से जाएंगे*जबकि 20 फीसद प्राइवेट टूर ऑपरेटर से जाएंगे*