(सत्ता की शान)
सोमवार 10 फरवरी शुक्रवार तुर्की व शाम में जलजले की वजह से जो जानी व माली नुकसान हुआ है उस पर इमाम ईदगाह ने मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने अपने रंज व गम का इज्हार किया है। उन्होने कहा कि यह घटना बहुत ही अफसोसनाक है। जिसने कि हर व्यक्ति को हिलाकर रख दियाहै। हजारों नौजवान, बुढ़े बच्चे और औरते पल भर में ही मौत की नींद सो गए। आसमान छूती हुई इमारतें जमीन में धंस गयी।उन्होने कहा कि एैसे दर्दनाक हालात में इंसानों का यह फर्ज है कि वह मुसीबत की इस घड़ी में वहाॅ के लोगों की खुल कर साहयता करें और अन्तर्राष्ट्रीय संगठन से उन्होने अपील की कि तमाम देश बड़े पैमाने पर तुर्की व सीरिया की सहायता करें जिससे कि जखमियों का समय पर इलाज हो सके और लोगों को खाने व पीने की भी कोई कठिनाई न हो। इसी के साथ साथ जरूरत है कि लोगों केघरों को और तबाह हुए शहरों को जल्द से जल्द तामीर किया जा सके जिससे कि वहाॅ के लोगों का जीवन पटरी पर लौट सके। इस भूकंप के सिलसिले में आज जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में दुआ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की और मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जखमियों के शीर्घ ठीक होने की दुआ माॅगी। उन्होने खुदा पाक से अपने देश और पूरी दुनिया को इस मुसीबत से महफूज रहने की दुआ की।
ईदगाह लखनऊ में भूकंप से मरने वालों के लिए दुआ का आयोजन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जखमियों के शीर्घ ठीक होने की दुआ माॅगी
