वॉर्ड नम्बर 98 यदुनाथ सान्याल जोन 1 में मस्जिद सलार बख्श देना बैंक के सामने शिवजी मार्ग हेवट रोड लखनऊ पर सड़क खोदी गयी पाइप डालने के लिए एक माह से खोदी पड़ी है।मस्जिद में नमाजियों को आने जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता रहता है।ठेकेदार से मोहल्ले वालों ने बहुत बार शिकायत किया कि जल्दी इस रास्ते को ठीक कर दिजीये पर मस्जिद में आने जाने वाले लोगो को तकलीफ होती है। पर ठेकेदार ने कोई ध्यान नही दिया।और बहाने टालने का काम करते रहते है।जिसको लेकर मोहल्ले वालों में बहुत गुस्सा है।कोई अधिकारी भी ध्यान नही देते है।जिससे भाजपा सरकार की छवि धुमिल होती ज रही है।आप से निवेदन है मस्जिद के सामने की रोड को जल्द भरा जाय।और जांच करवा कर दोषी ठेकेदार इस से जुडे विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाय कि। इन लोगो की लापरवाही की वजह से जनता परेशानी काट रही है।
शिकायतकर्ता-
अब्दुल नईम मंसुरी
मोबाइल नंबर
9026762873
मोहम्मद कलीम कुरैशी
मोबाइल नम्बर
9140619902