विषय :- सिक्किम बस हादसे के शहीदों को श्रद्धांजलि के संबंध में महोदय ,
आज दिनांक 24/12/2024 को द्वारा सिक्किम की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किमी दूर लाचेन के पास हुई बस दुर्घटना में शहीद हुए 16 जवानों को भावपूर्ण श्रधांजलि देने के लिए एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने वक्तव्य देते हुए कहा कि कल सड़क दुर्घटना में हुई सेना के 16 जवानों की मृत्यु से व्यापारी ही नही अपितु पूरा देश गमगीन है हम सभी व्यापारी इन शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि इन शहीदों के परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे यह क्षति सिर्फ इन परिवारों की नही अपितु पूरे देश की है, हम सभी व्यापारी इन शहीदों को बारम्बार नमन करते है और ईश्वर से कामना करते है कि अन्य 4 घायल जवान शीघ्र स्वस्थ हो।
श्रधांजलि सभा मे सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव, अफजाल अहमद, अजय वर्मा, अनिल सिंह , सोम कुमार यादव, मणिनाथ दुबे, सनी सिंह, दीपक शर्मा, इरशाद प्रधान, अजय सिंह, वैभव अग्रवाल, करण सिंह, सौरभ गुप्ता, संतोष वर्मा , राजेश पाल, रवि वर्मा, इन्दर सिंह, रवि सिंह, लकी सैनी, कमल सक्स्सेना, आनंद कटियार, मोहम्मद आसिफ, दीपू गुप्ता, आलोक शर्मा, सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे – राजकुमार यादव, अध्यक्ष-सर्वहित व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश। 9838448787,7860448787
16 जवानों की मृत्यु से व्यापारी ही नही अपितु पूरा देश गमगीन है -सर्वहित व्यापार मंडल
