क्या आगे बड़ जाएगें निकाय चुनाव २५ दिसंबर से कोर्ट में विंटर वैकेशन शुरू ?

सत्ता की शान)
लखनऊ २२ दिसम्बर २५ दिसंबर से कोर्ट में विंटर वैकेशन शुरू हो रहा है. वहीं नगर निकाय चुनाव को लेकर कई याचिकाएं एक साथ पड़ी हैं. इस वजह से सुनवाई में काफी समय भी लग रहा है.. दूसरी ओर अगर सुनवाई शुक्रवार तक पूरी होकर फैसला नहीं आया तो फिर जनवरी में इस मामले की अगली सुनवाई होगी. इस वजह से निकाय चुनाव लंबा टलने की संभावना है. इलाहाबाद उच्च यूपी नगर निकाय चुनाव 2022 न्यायालय की लखनऊ पीठ नगर निकाय चुनाव के मुद्दे पर गुरुवार को सुनवाई के बाद २३ दिसम्बर की डेट लगी है हालांकि अब सवाल उठने लगा है कि अगर राज्य में चुनाव को लेकर फैसला और टला तो क्या होगा,