गाड़ी खड़ी करने के विवाद मे कैसरबाग में युवक की गयी जान आरोपी गिरफ्तार

सत्ता की शानद्ध

लखनऊ गुरूवार 8 दिसम्बर कैसरबाग के मछली माहौल पत्थर वाली गली में एक शादी के के घर में अचानक मातम का महौल छा गया जब कार्यक्रम के दौरान मारपीट मे पीर गुलाम उर्फ टिनने टिनने नामक व्यक्ति जान चली गयी इंस्पेक्टर कैसरबाग ने बताया की टिननें एक शादी के मांझे के प्रोगा्रम से घर लौटा था तो दरवाजे पे गाड़ी खड़ी करने को लेकर शेरा और बबली नाम के दो व्यक्ति टिनने से बहस करने करने लगे बहस इतनी बड़ गयी के मारपीट की नौबत आ गयी देखते ही देखते इतनी मारपीट बड़ गयी की पीर गुलाम उर्फ टिनने टिनने वहीं अचानक गिर गया और टिनने को परिवार द्वारा अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी मृतक पीर गुलाम की उम्र लगभग 55 साल बताई जा रही है कैसरबाग पुलिस ने शेरा और बबली नामक युवक जिनसे टिनने का झागड़ा हुआ था उनको गिरफ्तारकर लिया है।