(सत्ता की शान)
लखनऊ 8 दिसम्बर थाना सआदत गंज पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर एक आरोपी अब्दुल्ला इकबाल पुत्र मो इकबाल निवासी इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र 26 वर्ष को थाना क्षेत्र में स्थित पहलवान जूस की दुकान चोरघाटी के पास से पकड़ा है चार दिस्म्बर को शबाना खान पत्नी नसीम अहमद खान निवासिनी मौज्जमनगर थाना सआदतगंज के घर मे चोरी हो गयी थी जिसमे काफी जंेवर व कैश चोरी हो गया था जिसका मुकदमा पीड़ीत नें थाना सआदतगंज मे दर्ज कराया था जिसको लेकर उच्चाधिकारीगण के निर्देशानुसार थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी थी। जिसपे पुलिस टीम द्वारा अब्दुल्ला इकबाल पुत्र मो इकबाल निवासी इन्दिरानगर पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया की मुझे अपने ऐशो आराम व आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैसो की जरूरत थी। शबाना खान के पास ढेर सारे पैसे व गहने है शबाना खान मेरी सगी फूफी है। जो मुझे अपने बेटे की तरह मानती थी और उनके घर की छोटी से छोटी चीज की मुझे जानकारी थी। मैं प्रायः उनके यहाँ घर पर आता जाता था, इसलिए मुझे फूफी के घर में कहाँ पर क्या रखा है इसकी जानकारी थी।तीन दिसम्बर को मेरी फूफी शबाना खान उर्फ गुडिया अपने पुत्र साद खान के साथ शादी समारोह में आरपी लान लाल मस्जिद के पीछे हरदोई रोड जाने वाली थी इसकी मुझे जब जानकारी हुयी तो मैं उस दिन शाम को 7-8 बजे के बीच अपनी फूफी के पास उसके घर गया और उनके निकलने से 10 मिनट पहले 08.45 बजे के करीब घर जाने को कहकर नीचे जाकर उनके खाली कमरे में छिप गया। 09 बजे के करीब मेरी फूफी अपने लड़के साद खान के साथ ऊपर से उतरकर मुझे बिना कमरे में देखे ही मेन गेट का ताला बंद करके चली गयी उनके जाने के बाद में उनके कमरे की कुडी बाहर रखे बेलचा से तोडकर कमरे में चला गया तथा अन्दर वाले कमरे को कटर से कुड़ी काटकर अलग करके कमरे में चला गया और कमरे में रखी आलमारी और बक्से मे से चेक करके जेवर व रूपयो की चोरी किया था पीड़ित शबाना खान ने बरामद गहनो को देखकर पहचान लिया है सआदतगंज पुलिस द्वारा 12 सोने की चूड़ी, 04 कंगन 01 हार, 01 ब्रेसलेट, 09 अगूठी, 18 जोडी कान के बुदे, 02 सोने की चैन, 02 लाकेट जिसका कुल वजन करीब 433.91 ग्राम कीमत करीब 22 लाख रूपये और रूपया 5.68000 नगद, (कुल बरामदगी की कीमत 27.68,000 रूपया) पुलिस द्वारा बरामद किया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक श्री सिद्धार्थ मिश्रा थाना ़0उ0नि0 सैय्यद अहमद मेंहदी जैदी ़उ0नि0 राजेश कुमार मौर्यां ़ उ0नि0 सुशील कुमार यादव उ0नि0 सुनील कुमार मिश्रा ़उ0नि0 दिनेश चन्द्र थाना सआदतगंज ़उ0नि0 कुंवर वीर विक्रम सिंह थाना सआदतगंज हे0का0 829 शैलेश कुमार यादवनवीन कुमार, सर्विलांस सेल
अपनी ऐशो आराम के लिए सगी फूफी के घर की चोरी /चोरी करने वाले को सआदतगंज पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
