(कैसर आलम)
लखनऊ,11 दिसम्बर। थानां तालकटोरा क्षेत्र स्थित करबला के बाहर की बे खौफ बदमाशों ने आज 7 बजे के आसपास
तालकटोरा के मुतावली सैयद फैजी पर बाइक सवार लोगों ने जानलेवा हमला करतें हुये 5 राउंड फायरिग करी जिसमे फैजी का तो गोली नही लगी लेकिन फैजी के साथ रह रहे गनर सोनू नाम के व्यकित के कंघे पे गोली लग गयी फैजी ने बताया की हम अपने आफिस संे अपने गनरों के साथ घर जा रहे थे हमारे घर के पास एक प्रिटिंग प्रेस है जिसमें हम अपनें लैटरपैड छपवानें गये थे दो बाइकों पे चार लोग आये और ताबडतोड हमारे उपर फायरिंग करनें लगे जिसको देख हमारे गनर भी अपनी बन्दूक लोड करने लगे इतनी देर में हमने अपनी पिस्टल निकाली अपने बचाव के लिये लेकिन मेरा पैर स्लिप हो गया और हम नीचे झुक गये वैसे ही मेरे साथ वाले गनर सोनू के कंघे पे गोली लग गयी फैजी नें बताया की 4 लोग थे उनके चेहरे पे मास्क लगा हुआ था हम पहचान नही सके जब फैजी से पूछा गया आपको किसी पे शक है तो उन्होनें कहा की जब से हम शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव जीते हैं तब से कंुछ ज्यादा ही बवाल हों रहा है गौरतलब है की आज ही फैजी को एैशबाग स्थ्ति मलका जहां की करबला का पूरा चाजै वक्फबोर्ड द्वारा दिया गया है क्योकी जितेन्द्र त्यागी मलका जहां कर्बला के मुतावली जो अभी है जितेन्द्र त्यागी लगातार दो दिन
मलका जहां की कर्बला पहुचें थे मुतावली की हैसियत से जिसको लेकर आवम में काफी आक्रोश देखनें को मिला था जिसको लेकर फैजी नें जितेन्द्र त्यागी पूर्व में वसीम रिजवी के खिलाफ ब्यान भी दिया था के जितेन्द्र त्यागी मलका जहां के मुतावली है और हम नयाब मुतावली है मेंरे पास वसीम को कर्बला मे आने से रोकने की पावर हमारे पास नही है जिसके चलते शिया वक्फबोर्ड ने फैजी को एक लैटर जारी कर कर्बला की पूर्व पावर दे दी और फैजी ने जितेन्द्र त्यागी पूर्व में वसीम रिजवी के खिलाफ
थाना बाजारखाला में आज ही एक शिकायती पत्र दिया था
