स्व0 CGS विपिन रावत एवं उनके साथ वीरगति को प्राप्त देश के अन्य सैन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारीगण की शहादत को याद करने के लिए लखनऊ की गंगा जमुनी एकता का प्रतीक देते हुए एतिहासिक रूमी गेट बड़ा इमामबाड़ा पर शिया युवा संगठन हुसैनी टाइगर्स द्वारा एकत्र होकर साथ में भाजपा नेता अमील शम्शी व सैकडों लोगों ने विपिन रावत एवं उनके साथ वीरगति को प्राप्त देश के अन्य सैन्य बलों को श्रद्धांजलि दी गई

