मासूम को अगवा कर किया दुष्कर्म, मुंह पर टेप चिपकाकर फेंका खेत में


(सत्ता की शान)
लखनऊ,04 दिसम्बर। बंथरा की रहने वाली सात साल की मासूम परिवार के साथ बृहस्पतिवार रात को एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। बरात में पड़ोस के गांव से 22 साल का शिवम आया था। देर रात  को शादी समारोह में खाना और डांस चल रहा था। परिजन व रिश्तेदार उसमें व्यस्त थे। इसी दौरान शिवम मासूम को अपने साथ लेकर चला गया। उसने गांव के बाहर खेत में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की। मासूम ने चीख पुकार शुरू की तो शिवम ने उसके मुंह पर टेप चिपका दी। वारदात के बाद आरोपी मासूम को धमकाते हुए खेत में छोड़कर भाग गया।परिजन पूरी रात करते रहे मासूम की तलाशशादी समारोह से मासूम अचानक लापता हो गई। वहां उसके न दिखाई देने पर पूरे घर तलाश किया गया। लेकिन नहीं दिखी तो मासूम की तलाश में परिजन व रिश्तेदार जुट गये। पूरी रात तलाशने के बाद भी मासूम का कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने मासूम को खेत में बेसुध पड़ा देखा। तो परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम की हालत बिगड़ती देख अस्पताल में भर्ती कराया गया।