भाजपा नेता की आत्महत्या, खुद को गोली मारी, मौके से मिला सुसाइड नोट

(सत्ता की शान)
लखनऊ,25 अक्टूबर। लखनऊ । अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लिया गया लाइसेंसी असलहा आज फिर सभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक 39 वर्षीय पुरुष की जान का दुश्मन साबित हो गया । सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में प्रतिष्ठित रिलायंस कंपनी में डीजीएम स्तर के एक अधिकारी ने अपनी कनपटी पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मृतक द्वारा आत्महत्या का कारण पत्नी से विवाद बताया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

उनका शव फ्लैट के अंदर कुर्सी पर पड़ा मिला। अभिषेक मूल रूप से गोरखपुर की सिंघड़िया कालोनी के रहने वाले थे। अभिषेक एक मल्घ्टीनेशनल कंपनी में अधिकारी के पद पर भी कार्यरत था। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक अभिषेक शुक्ला भाजपा नेता थे। वह यहां नंदिनी आपर्टमेंट में पांचवे तल पर रहते थे। सोमवार सुबह फ्लैट के एक कमरे में उनके दोस्त पवन पांडेय निवासी सिंघड़िया सोए थे। इस बीच एकाएक गोली चलने की आवाज हुई तो वह भागकर ड्राइंग रूम में पहुंचे। वहां कुर्सी पर अभिषेक का खून से लथपथ शव पड़ा देख उनकी चीख निकल पड़ी। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम और अभिषेक के घर वालों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर फोरेंसिक टीम और पुलिस पहुंची। शव कुर्सी के सहारे लटका था। इंस्पेक्टर ने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें पत्नी कुमुद से विवाद की बात लिखी है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि कुमुद यहां ओमेक्स सिटी में रहती हैं। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। सुसाइड नोट में अभिषेक ने लिखा की पत्नी से विवाद के कारण वह परेशान थे। इस कारण आत्महत्या कर रहे हैं। सुसाइड नोट, मोबाइल फोन और मौके से मिले साक्ष्यों को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में अभिषेक की पत्नी से भी बात की जाएगी। उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना से जुड़े हर पहलू की गनहता से पड़ताल की जा रही है।