लखनऊ,25 अक्टूबर। लखनऊ के सुविख्यात आसफी इमामबाड़े के विगत 3 वर्षों से भारतीय पुरातत्व सर्वे के द्वारा तालाबंदी कर बन्द किये गए पर्सियन हाल की बालकनी की त्वरित मरम्मत एवं तालाबंदी खोलने हेतु एक विस्तृत प्रत्यावेदन आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष(विधि) मोहम्मद हैदर के द्वारा महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वे को प्रेषित करते हुए कार्यवाही की मांग की है। श्री हैदर ने वर्षों से रखरखाव के आभाव में जीर्ण शीर्ण हो रही आसफी मस्जिद के त्वरित रखरखाव और मरम्मत की भी मांग की।
श्री हैदर ने मीडिया को बताया कि यद्यपि भारतीय पुरातत्व सर्वे का दायित्व ऐतिहासिक घरोहरों की रखरखाव का है, उनके द्वारा इन विरासतों के प्रति जो उदासीन रवय्या अपनाया जा रहा है, वो खेदनीय है। श्री हैदर ने बताया कि किसी भी विलंब की स्थिति में वे माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।