दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ पीड़ित महिला ने ली समाधि

दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ पीड़ित महिला ने ली समाधि

पीड़ित महिला ने ली अपने खेतों को बचाने के लिये ली खेत मे समाधि
दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही होने तक न जल न अन्न करेगी ग्रहण
दबंग भूमाफियाओं को है तहसील के लेखपाल और कानूनगो का संरक्षण
दबंग भूमाफियाओं ने सार्वजनिक भूमि खाल उतारने की भूमि पर भी कर रखा है

 

 

 

कब्जा
लेकिन राजश्व के कर्मचारियों से मिलीभगत होने के कारण नही होती है कोई कार्यवाही
पीड़ित महिला के खेत पर कल लेखपाल और कानूनगो ने जबरन कराया भूमाफियाओं का कब्जा
पूर्व में भी यह दबंग तोड़ चुके है पीड़ित महिला के खेत की दीवाल
पीड़ित महिला ने मरते दम तक समाधि से न निकलने की कही बात
मेरे मरने के बाद मेरे बच्चो को भी इसी में दफना देना-पीड़ित महिला
दबंग भूमाफियाओं ने सरकारी चक रॉड पर भी कर रखा था कब्जा
हाल ही में राजश्व की टीम ने हटाया था चक रॉड से अबैध कब्जा
लेकिन नही की कब्जा करने बालो पर कोई कठोर कार्यवाही
दबंगई और रसूख के चलते अधिकारी नही करते है कोई कार्यवाही
आगरा के थाना सिकंदरा के बाईपुर का है पूरा मामला