LDA की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोखाधड़ी करने वाला शातिर LDA कर्मचारी गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना गोमतीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी के (पूर्वी) इलाक़े थाना गोमतीनगर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गोमतीनगर पुलिस ने दिनांक 9-8-2021 को वादी मुकदमा विवेक कुमार सिंह योजना गोमतीनगर योजना लखनऊ द्वारा सूचना दी गई कि योजना गोमतीनगर स्थिति भूखण्ड 2/1/B विक्रान्त खंण्ड सम्बन्ध असत्य एवं भ्रमाक तथ्यों फर्जी व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर विक्रय विलेख निष्पादित किया गया।
अभियुक्त विवेक कुमार सिंह के खिलाफ अपराध सख्या 531/2021 धारा 419/420/467/468/471/ में थाना गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की।
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (पूर्वी) डीसीपी संजीव सुमन, एडीसीपी एस एम कासिम अब्दी, एसीपी श्रेता श्रीवास्तव द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,
जिसमें आज थाना गोमतीनगर प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी की नतृत्व में पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की विधित कार्रवाई की गई।