25 सितंबर 2018 से शुरू हुई आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सर्वप्रथम आर्थिक व सामाजिक गणना-2011 की सूची में शामिल 01 लाख 48 हजार 436 ग्रामीण व 84 हजार 77 शहरी परिवारों को चयनित किया गया। इसमें काफी गरीब परिवार लाभ से वंचित रह गए। ऐसे में योगी सरकार ने आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 9818 गरीबों को योजना में शामिल किया।
इससे कुल 2 लाख 42 हजार 331 परिवार योजना के दायरे में आ गए। फिर भी तमाम परिवार लगातार योजना का लाभ पाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे थे। हाल ही में सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के मुफ्त इलाज की गारंटी भी ले ली। जिले में 24 हजार 594 अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं।आयुष्मान योजना में शामिल किए गए अंत्योदय परिवारों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अन्य लाभार्थियों की तरह प्रधानमंत्री का डिजीटल पत्र या परिवार रजिस्टर की नकल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे किसी भी नजदीकी जनसेवा केंद्रों या स्वास्थ्य केंद्र पर राशन कार्ड व आधार कार्ड दिखाकर निश्शुल्क गोल्डन कार्ड बनवा सकेंगे। अंत्योदय परिवारों को भी प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।