दिव्यांग छात्रों को मिला आईपीएल मैच देखने का सुनहरा अवसर

राज्य आयुक्त दिव्यांगजन ने 25 विद्यार्थियों को एकाना स्टेडियम के लिए रवाना किया

लखनऊ, 19 मई 2025। दिव्यांगजनों को खेलों से जोड़ने और उन्हें मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक नई पहल करते हुए राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा के नेतृत्व में सोमवार को 25 विद्यार्थियों को एकाना स्टेडियम में आईपीएल क्रिकेट मैच देखा। उन्होंने इस संबंध में निशातगंज, लखनऊ स्थित कार्यालय राज्य आयुक्त दिव्यांगजन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन प्लाई इंडिया द्वारा सी.एस.आर के अंतर्गत चलन क्रिया से ग्रसित दिव्यांग छात्रों को लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में आयोजित लखनऊ बनाम हैदराबाद आईपीएल क्रिकेट मैच दिखाने की विशेष व्यवस्था की गई है। जिसमें ग्रीन प्लाई इंडिया द्वारा स्टेडियम परिसर में दिव्यांगजनों की सुगमता हेतु विशेष रैम्प का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 25 दिव्यांग छात्र में निशातगंज लखनऊ स्थित दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के छात्रावास के 14 विद्यार्थी, प्रयास विद्यालय बाराबंकी के 5 विद्यार्थी तथा शूटिंग एसोसिएशन के 6 खिलाड़ी शामिल रहे। इन बच्चों की प्रेरणास्पद कहानियों को दस्तावेजित कर फिल्माया भी गया है, जिसे शीघ्र ही सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।

 

प्रो. झा ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्रेरणा देने के लिए ऐसे आयोजनों का विशेष महत्व है। ये बच्चे जब देश-विदेश के नामी खिलाड़ियों को खेलते देखेंगे, तो वे भी खेल की बारीकियों को आत्मसात करेंगे और अपने आत्मबल को मजबूत बनाएंगे। हमारा प्रयास है कि दिव्यांगजन खुद को किसी से कम न समझें और आत्मविश्वास के साथ समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ें। उन्होंने यह भी अपील की कि ग्रीन प्लाई की भांति अन्य निजी संस्थाएं भी आगे आकर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में सक्रिय योगदान दें।

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए ग्रीन प्लाई संस्था द्वारा टी-शर्ट, शूक्ष्म जलपान, लंच, डिनर एवं स्टेडियम तक एसी बस द्वारा आवागमन की व्यवस्था की गई। बस को राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने झंडी दिखाकर एकाना स्टेडियम के लिए रवाना किया।