उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि राज्य 2047 तक विकसित भारत बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।आदित्यनाथ ने नयी दिल्ली में भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उत्तर प्रदेश की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक में सहभाग कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।’’उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में विकसित भारत 2047 के लिए विकसित राज्य विषय पर गहन विचार-विमर्श हुआ।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के यशस्वी मार्गदर्शन में विकसित भारत-विकसित राज्य के पुनीत लक्ष्य की सिद्धि में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश ‘टीम इंडिया’ के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।ख़बर पीटीआई-भाषा
राज्य 2047 तक विकसित भारत बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
