लखनऊ में गुरुवार को जमीयत उलेमा ए हिंद की यूपी कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सैयद असद रशीदी समेत संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मदरसों और मस्जिदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। योगी सरकार द्वारा नेपाल से सटे जिलों में मदरसों, मस्जिदों और मजारों के खिलाफ बड़े पैमाने पर की जा रही कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की गई। इस कार्रवाई को संविधान विरोधी बताया गया। वक्फ संशोधन विधेयक: केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक पारित किए जाने के बाद उत्पन्न हालात पर भी चर्चा हुई। संगठन के विस्तार: बैठक में प्रदेश में संगठन के विस्तार के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया। लखनऊ के बाद अगली बैठक 1 जून को आजमगढ़ में होगी, जिसमें मौलाना अरशद मदनी भी शामिल होंगे।बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, मदरसों और मस्जिदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
जमीयत उलेमा ए हिंद की यूपी कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक
