अगर तुम जमीन वालों पर रहम करोगे तो आसमान वाला तुम पर रहमत नाजिल करेगा –सपा के  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुचे ऐशबाग के ईद गाह।

रसूले पाक सल्ल0 हमारी इज़्ज़त और हमारे गौरव हैंः मौलाना खालिद रशीद
जामा मस्जिद दारूल उलूम में जलसा ‘‘सीरतुन्नबी व सीरत सहाबा रजि0
और तहफ्फुज-ए-शरीअत’’ का आखिरी जलसा आयोजित हुआ
लखनऊ 19 अक्तूबर।
मिलादुन नबी सल्ल0 के मुबारक अवसर    पर इमाम ईदगाह व काज़ी-ए-शहर लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जलसे को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत मुबारक दिन है जिस दिन खुदा पाक ने अपने आखिरी नबी हजरत मुहम्मद साहब को इस दुनिया में तमाम इंसानों की राहनुमाई के लिए भेजा। जरूरत इस बात की है कि मुसलमान पैगम्बर-ए-इस्लाम सल्ल0 के इंसानियत अमन और भाई चारे के पैगाम को घर घर पहंुचाने की कोशिश करें। जिससे कि इस्लाम और मुसलमानों के लिए जो गलत बातें हो रही हैं इनको दूर किया जाए।

मौलाना फरंगी महली ने कहा कि खुदा पाक के रसूल सल्ल0 ने सहाबाक्राम रजि0 को एैसी शिक्षा दी कि उन लोगों ने अपनी पूरी जिन्दगी खुदा पाक और उसके रसूल सल्ल0 के बताये हुए रास्ते के अनुसार गुजार दी। आज के दिन का यही पैगाम है कि हम लोग खुदा के रसूल सल्ल0 के बताये हुए रास्ते सच्चाई, ईमानदारी और सब इंसानों के साथ अच्छा बर्ताव करने का कार्य करें।
उन्होने कहा कि खुदा के रसूल सल्ल0 ने यह आदेश दिया है कि तमाम मुसलमान अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और शिक्षा के रास्ते से हम इस्लाम के पैगाम को समझ सकते हैं और तभी इस पर अमल कर सकते हैं।

 

 


मौलाना ने कहा कि रसूल पाक सल्ल0 ने इंसानों का एहतिराम करने के लिए फरमाया कि मखलूक सब खुदा पाक का कुटुम्भ है और खुदा पाक को अपने बन्दों में सबसे ज्यादा पसन्दीदा वह है जो असके कुम्बे के साथ अच्छा व्यवहार करे। आप सल्ल0 ने खुदा पाक की रहमत हासिल करने के लिए खुदा पाक के बन्दों पर रहमत व शफकत को शर्त बताया है। आप का फरमान हैः ‘‘रहम करने वालों पर रहमान की रहमत होती है अगर तुम जमीन वालों पर रहम करोगे तो आसमान वाला है तुम पर रहमत नाजिल करेगा।
इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के महासचिव मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी ने बताया कि 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक हफ्ता-ए-रहमत के तौर पर मनाया गया जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वेज फूड पैकेट प्रतिदिन वितरण किये गए   और जेल से दो कैदियों की रिहाई भी करवायी गयी।
इस मुबारक अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव, प्रदेश मंत्री उ0प्र0 सरकार मा0 मोहसिन रजा के अतिरिक्त कई बड़े अधिकारियों ने ईदगाह पहुंचकर इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और तमाम मुसलमानों को ईद मीलादुन्नबी सल्ल0 की मुबारक पेश की।
जलसे के अन्त में मौलाना खालिद रषीद़ ने देश और प्रदेश में अमन व शान्ति और उन्नति के लिए दुआ की।

 

सपा के  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुचे ऐशबाग के ईद गाह

12 रबी उल अव्वल के मौके पर ईदगाह पहुचे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादवअखिलेश यादव ने मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से मुलाकात मौलाना खालिद रशीद को दी 12 रबी उल अव्वल की मुबारकबाद अखिलेश यादव ने वहां पर सभी उपस्थित लोगों से हाथ मिलाकर दी बधाई अखिलेश यादव ने देश की जनता को भी दिया 12 रबी उल अव्वल की मुबारकबाद ।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अवाम का शुक्रिया अदा किया

इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने अपने एक बयान में कहा कि जिस तरह अपीलों और इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया की एडवाइजरी पर अमल करते हुए अवाम ने न कोई जुलूस निकाला और न ही कोई बड़ा जलसा किया और न ही भीड़ जमा होने दी और एक जिम्मेदार नागरिक होने का सुबूत दिया उसके लिए हम दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
मौलाना ने इस अवसर पर तमाम व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट, नगर निगम, लेसा, जल संस्थान के जिम्मेदारों की भी प्रशंसा की। उन्होने बयान में कहा कि तमाम अंजुमनों ने जिस तरह से हिदायत पर अमल किया वह काबिल तारीफ है। और रबी उल अव्वल का यही पैगाम है कि हम पूरी कौम के अंदर एक डिस्पिलिन कायम करें और धर्मगुरूओं की बातों पर अमल करें। उन्होने कहा कि खुदा पाक की रहमत से उम्मीद है कि इस बीमारी का जल्द से जल्द अन्त होगा और हम लोग एक बार फिर आजादी के साथ अपने त्यौहार मना सकेंगें।