लखनऊ खदरा क्षेत्र के रेती मोहल्ला और गल्ला मण्डी शिवलोक में विद्युत बकाया चेकिंग अभियान चलाया गया। अहिबरनपुर एसडीओ राजेश कुमार शाक्य के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान हड़कंप मच गया। जेई अमित कुमार द्वारा विद्युत बिल बकायेदारों से करीब लाखों रूपए के बकाए की वसूली की गई। इसके अलावा कुछ बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। बकाया चेकिंग अभियान की भनक लगते ही में अवैध ढंग से विद्युत का उपयोग करने वालों में हड़कंप मच गया। लोग अपने शटर गिराकर खिसक गए। एसडीओ राजेश कुमार शाक्य ने बताया कि विद्युत कनेक्शनधारक अपने बकाए बिल का भुगतान किसी भी कार्य दिवस को पावर हाउस के अलावा ऑनलाइन करके विच्छेदन से बच सकते हैं। इस मौके पर लाइनमैन मंटू, सुरेन्द्र मिश्रा, सचिन, शिवम आदि लोग मौजूद रहे।
खदरा क्षेत्र के रेती मोहल्ला और गल्ला मण्डी शिवलोक में विद्युत बकाया चेकिंग अभियान चलाया
